• Fri. Jan 2nd, 2026

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नववर्ष पर सेवा और समरसता का संदेश लेकर आनंदमार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ने भीमबालिश में किया खीर वितरण।

सारस न्यूज, किशनगंज।

नववर्ष के शुभ अवसर पर आनंदमार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम, किशनगंज की ओर से गुरुवार को ठाकुरगंज नगर क्षेत्र के प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट भीमबालिश में सेवा कार्य का आयोजन किया गया। इस दौरान पिकनिक मनाने पहुंचे लोगों और स्थानीय नागरिकों के बीच खीर का वितरण कर नववर्ष को सेवा, सहयोग और मानवीय संवेदना के साथ मनाने का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम का नेतृत्व आनंदमार्ग प्रचारक संघ, किशनगंज के जिला प्रधान सुमन भारती ने किया। उन्होंने बताया कि आनंदमार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम सामाजिक सरोकारों के तहत समय-समय पर जरूरतमंदों और आम लोगों के बीच सेवा कार्य करती रही है। नववर्ष के अवसर पर खीर वितरण का उद्देश्य समाज में आपसी भाईचारा, प्रेम और समरसता को बढ़ावा देना है, ताकि नया वर्ष सकारात्मक सोच और मानव कल्याण की भावना के साथ शुरू हो सके।

सुमन भारती ने कहा कि आनंदमार्ग का मूल उद्देश्य मानव सेवा है और इसी भावना के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में ऐसे सामाजिक और रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के हर वर्ग तक पहुंचने का प्रयास जारी रहेगा।

इस सेवा कार्यक्रम में चन्द्रमाया देवी, निलेश भारती, प्रकाश मंडल, सीता देवी, तिलसरी देवी, सरस्वती देवी, दीक्षा भारती, प्रीति कौशल के साथ-साथ स्कूल शिक्षक सतीश सिंह, नीतीश यादव सहित आनंदमार्ग से जुड़े अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *