शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़ टीम।
ठाकुरगंज प्रखंड के पशुपालकों के लिए खुशखबरी है, अब उन्हें अपने पशुओं के इलाज के लिए दूर-दूर नहीं जाना पड़ेगा। जिला प्रशासन की मोबाइल पशु चिकित्सालय वाहन अब ठाकुरगंज पशु चिकित्सालय पहुंच गई है। यह गाड़ी ठाकुरगंज प्रखंड के विभिन्न गांवों में घूमते हुए पशुओं का इलाज करेगी।
इस वाहन में पशुओं के इलाज के लिए सभी आवश्यक उपकरण और दवाइयां उपलब्ध हैं। पशुओं को टीका लगाना, छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज करना, और यहां तक कि छोटी सर्जरी भी इस वाहन में की जा सकती है।
यह सेवा कैसे काम करेगी? आपको केवल एक बार 1962 टोल-फ्री नंबर पर कॉल करना होगा, और यह वाहन आपके घर या गांव पहुंच जाएगा। इस सेवा का सबसे बड़ा फायदा यह है कि पशुपालकों को अपने पशुओं को पशु चिकित्सालय ले जाने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी। इससे न केवल पशुपालकों का समय बचेगा, बल्कि उनके पशुओं को भी कम परेशानी होगी।