• Tue. Sep 16th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गलगलिया स्थित फेदरलाइट बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में एक और यूनिट का किया गया उद्घाटन, सीमांत क्षेत्र गलगलिया में हो रहा उद्योग का विकास।

संवाद-सूत्र,डीएन शर्मा, गलगलिया।

ठाकुरगंज:-अंतरराष्ट्रीय व अंतरराज्जीय सीमा पर स्थित गलगलिया फेदरलाइट बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा भवन निर्माण की दिशा में एक और कदम बढ़ाया गया। अब फेदरलाइट फ्लाई ऐश ब्लॉक कंपनी के द्वारा ब्लॉक को जोड़ने हेतु फेदरलाइट ब्लॉक अधेसिव सीमेंट के उत्पादन के लिए एक नई यूनिट का निर्माण किया गया। जिसका आज गुरुवार को विधिवत फीता काट कर पूजन अर्चना के साथ उद्घाटन किया गया है। इस मौके पर यूनियन बैंक सिलीगुड़ी शाखा के एजीएम बिस्वजीत हालदार सहित कंपनी के निर्देशक कुलदीप धानुका एवं मुकेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से फीता काट कर नव निर्मित फेदरलाइट ब्लॉक अधेसीव सीमेंट यूनिट का उद्घाटन किया। इस मौके पर फेदरलाइट बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निर्देशक कुलदीप धानुका ने बताया की यह ब्लॉक अधेसिव सीमेंट की यूनिट नॉर्थ बिहार में पहला यूनिट है। जिसका आज विधिवत उद्घाटन किया गया। इससे पहले ब्लॉक को जोड़ने के लिए ब्लॉक अधेसिव सीमेंट बंगाल के कोलकाता से मंगवाया जाता था। अब फेदरलाइट ब्लॉक अधेसिव यूनिट के चालू होने से लोगों को भवन निर्माण कार्य के लिए बाहर से ब्लॉक अधेसिव सीमेंट लेने की आवश्यकता नहीं है। फेदरलाइट कंपनी में ही ऐश ब्लॉक के साथ साथ ब्लॉक जोड़ने के लिए फेदरलाइट ब्लॉक अधेसिव सीमेंट उपलब्ध है। साथ ही कंपनी द्वारा निर्माण किए गए ब्लॉक अधेसिव से टाइल्स, मार्बल, पलास्टर सहित भवन निर्माण से संबंधी कई अन्य चीजों को आसानी से जोड़ा जा सकता है। कंपनी द्वारा भवन निर्माण से संबंधी और भी कई यूनिट लगाई जाएगी जिससे सीमांत क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलेगा। वर्तमान में फेदरलाइट बिल्डकॉन कंपनी द्वारा सीमांत क्षेत्र के सैंकड़ों लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। इस मौके पर फेदरलाइट कंपनी के निदेशक कुलदीप धानुका, मुकेश अग्रवाल, कंपनी के जीएम कमल धानुका, यूनियन बैंक सिलीगुड़ी शाखा के बीएम मनीष मिश्रा, अंकुर मिश्रा सहित कंपनी के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *