• Sun. Dec 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं द्वारा निकाली गई नशा मुक्ति रैली।

सारस न्यूज़, ठाकुरगंज, किशनगंज।

ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्कर्मित माध्यमिक विद्यालय बेहबुलडांगी के प्रांगण से कारगिल विजय दिवस के अवसर पर स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं द्वारा नशा मुक्ति एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक रैली निकाली गई। जहां यह रैली विद्यालय परिसर से निकलकर बेहबुलडांगी गांव, जलमिल्क गांव एवं गोथरा गांव तक गई। जहां विद्यालय के प्रधानाध्यापक फतहुलबाड़ी, प्रशिक्षक परदिप कुमार साह ने बताया कि आज हमारा समाज नशे के दुष्प्रभाव में पड़कर जहां एक ओर अपनी जीवन को अंधकार की ओर धकेल रहा है वहीं दूसरी ओर समाज में लगातार हो रही वृक्षों की कटाई से प्रयावर्ण पर खासा असर देखने को मिल रहा है। जिसके तहत लोगों को नशे के सेवन से दूर रहने हेतु नशे के दुष्प्रभाव की जानकारी रैली के माध्यम से स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं द्वारा ग्रामीणों को दि गई वहीं दूसरी ओर पर्यावरण की सुरक्षा के मद्देनजर स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं द्वारा एक एक वृक्ष लगाने की अपील ग्रामीणों से कि गई। ताकि हमारा पर्यावरण सुरक्षित रह सके एवं हम सभी एक स्वच्छ वातावरण में अपना जीवन यापन व्यतीत कर सके। इस दौरान मुख्य रूप से जिला प्रशिक्षक देवाशीष चटर्जी, सहयोगी मनीष कुमार, सहायक शिक्षक एजाज अनवर, अरुण कुमार, कुमारी संजू, आशा सचदेव, मो तारिक अनवर, उत्कर्मित मध्य विद्यालय गोथरा के सहायक शिक्षक चंद्रशेखर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed