शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पूर्व में एमएसडीपी योजना) के तहत अल्पसंख्यक बाहुल्य प्रखंडों में ए०पी०जे० अब्दुल कलाम आवासीय विज्ञान विद्यालय स्थापित किए जाएंगे।
किन प्रखंडों में होंगे निर्माण?
इस योजना के तहत किशनगंज जिले के पांच प्रखंडों में इन आवासीय विद्यालयों का निर्माण होगा:
- ठाकुरगंज
- बहादुरगंज
- पोठिया
- कोचाधामन
- किशनगंज
प्रत्येक विद्यालय के लिए 1.2 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी।
भूमि चिन्हित करने का निर्देश जारी
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार, पटना के निर्देशानुसार, जिला पदाधिकारी ने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को पत्र जारी कर भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।
शिक्षा को मिलेगी मजबूती
यह योजना अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और क्षेत्र में शिक्षा का स्तर सुधारने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है।