सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
हत्या के प्रयास के आरोपी रोहित को किशनगंज पुलिस ने दबोचा, न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास के मामले में किशनगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त मोहम्मद रोहित उर्फ रोहित (उम्र 26 वर्ष), पिता मोहम्मद अफाक उर्फ सिल्टी, निवासी जालामिलिक, थाना-ठाकुरगंज, जिला-किशनगंज को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी के खिलाफ ठाकुरगंज थाना कांड संख्या 243/23 दिनांक 25.11.2023 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अभियुक्त की तलाश तेज की और उसे गिरफ्तार कर विधि सम्मत कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
किशनगंज पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी आपराधिक घटना या संदेहास्पद गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें। पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।