सारस न्यूज, किशनगंज।
आर्यिका शिरोमणि ज्ञानमतीमाताजी के पावन आशीर्वाद और प्रेरणा से भगवान ऋषभदेव सहित पांच जैन तीर्थंकरों एवं भगवान श्री रामचंद्र जी की जन्मभूमि शाश्वत अनादिकालीन तीर्थ अयोध्या तीर्थ के विकास एवं प्रभावना की लेकर जागरूकता के लिए संपूर्ण भारतवर्ष में अयोध्या तीर्थ प्रभावना रथ का प्रवर्तन किया जा रहा है।

इसी के तहत बुधवार को विहार करते हुए ठाकुरगंज में अयोध्या तीर्थ प्रभावना रथ का मंगल प्रवेश हुआ। दिगंबर जैन ने समाज के समाजजन सहित समस्त ग्रामवासियों ने प्रभावना रथ का श्रीफल, मंगल आरती, पुष्पवृष्टि के साथ भव्य स्वागत अभिनन्दन किया। इस मांगलिक कार्यक्रम में सौधर्म संतोष जैन, मोहन जैन, शांति लाल जैन, राजेश जैन, बिमल जैन, दिलीप जैन, मनोज जैन, संदीप जैन, हितेश जैन सहित दर्जनों महिलाओं ने स्वागत किया, प्रभावना रथ भक्ति गीतों एवम जयकारों के साथ जैन मंदिर से निकला और इस दौरान जैनियों के घरो तक पहुंचा।

इस दौरान बताया गया कि आर्यिका शिरोमणि ज्ञानमतीमाताजी के पावन आशीर्वाद और प्रेरणा से भगवान ऋषभदेव सहित पांच जैन तीर्थंकरों एवं भगवान श्री रामचंद्र जी की जन्मभूमि शाश्वत अनादिकालीन तीर्थ अयोध्या तीर्थ के विकास एवं प्रभावना की लेकर जागरूकता के लिए संपूर्ण भारतवर्ष में अयोध्या तीर्थ प्रभावना रथ का प्रवर्तन किया जा रहा है। इसी के तहत विहार करते हुए बुधवार को ठाकुरगंज में रथ का मंगल प्रवेश हुआ।
