सारस न्यूज, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली की अध्यक्षता में स्थानीय मीडियाकर्मियों, जिसमें प्रिंट और डिजिटल मीडिया के प्रतिनिधियों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स शामिल के साथ बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” अभियान के बारे में जानकारी दी गई।
बैठक के दौरान बताया गया कि अभियान के अंतर्गत मेगा सफाई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें सार्वजनिक स्थलों, हाट-बाजार, धार्मिक स्थलों, सरकारी कार्यालयों आदि की सफाई की जाएगी। इसके साथ ही, अन्य विभागों जैसे पंचायती राज विभाग, आईसीडीएस, जीविका, शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत गांवों को स्वच्छ और ओ.डी.एफ प्लस बनाना है, जिसमें ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन के साथ-साथ खुले में शौच से मुक्ति का स्थायित्व सुनिश्चित करना शामिल है।
यह अभियान 17 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा, जिसका थीम “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” है। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ को ‘उत्सव’ के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें स्वच्छता के क्षेत्र में आई प्रगति और उपलब्धियों को उजागर किया जाएगा।
अभियान का मुख्य फोकस शौचालयों के उपयोग और व्यवहार परिवर्तन की कमियों को दूर करने के साथ ओ.डी.एफ प्लस लक्ष्यों को प्राप्त करना है। इसके तहत घरेलू स्तर पर कचरे के पृथक्करण, अपशिष्ट प्रबंधन, जन-भागीदारी, उपयोगिता शुल्क संग्रह बढ़ाने और ओ.डी.एफ प्लस मॉडल गांवों की घोषणा जैसे कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।