सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
सोमवार को ठाकुरगंज नगर स्थित भातडाला पार्क के समीप नगर भाजपा मंडल की ओर से भारतीय जनसंघ के संस्थापक, राष्ट्रभक्त और अद्वितीय विचारक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 72वीं पुण्यतिथि को “बलिदान दिवस” के रूप में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष अतुल सिंह ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पण एवं माल्यार्पण से हुई। सभी भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बारी-बारी से श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके राष्ट्रहित में दिए गए योगदान को याद किया। इसके उपरांत भातडाला पार्क एवं पोखर परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ और सभी ने शपथ ली कि वे राष्ट्र निर्माण और समाज सेवा के पथ पर सदैव अग्रसर रहेंगे।

इस अवसर पर भाजपा उपाध्यक्ष तरुण सिंह ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए उन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। एक देश, एक विधान, एक निशान का उनका संकल्प आज भी प्रासंगिक है। जम्मू-कश्मीर के लिए अनुच्छेद 370 को चुनौती देने वाले वे पहले नेता थे।
भाजपा प्रवक्ता कौशल किशोर सिंह ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने न सिर्फ भारतीय जनसंघ की नींव रखी, बल्कि भारतीय राजनीति में राष्ट्रवाद की एक मजबूत धारा प्रवाहित की। उनका जीवन हमें यह सिखाता है कि देश के हित में संघर्ष और बलिदान ही सच्ची राजनीति की पहचान है। भाजपा नगर महामंत्री बिजली प्रसाद सिंह ने कहा कि, डॉ. मुखर्जी का जीवन त्याग, सिद्धांत और समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित किया कि वे राष्ट्रनिर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।

इस अवसर पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से जिला भाजपा प्रवक्ता अरुण सिंह, जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य सह अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी, नगर उपाध्यक्ष अजय राय, नगर महामंत्री चंद्रकांत गौतम, आनंद गोस्वामी, सन्नी झा, चंदना मजूमदार, अनामिका दास, खोखा सरकार, बिट्टू साह, बच्चू मंडल, कपिल मंडल, संजीव कुमार साह, नरेश साह, शंकर पोद्दार, अनिल साह, संजय सिंहा, बबलू यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।