राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
लोक आस्था का महापर्व चैती छठ के तीसरे दिन छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। रविवार को जिला के विभिन्न घाटों पर छठ व्रतियों ने अर्घ्य दिया और पूजा अर्चना की। शहर के डेमार्केट धोबी घाट, देव घाट खगडा, नेपालगढ कॉलोनी, ऑद्रा घाट सहित ठाकुरगंज के छठ वर्तियों ने विभिन्न् तालाबों, घरों में छठ व्रतियों ने अर्घ्य दिया। विभिन् घाटों पर छठ व्रतियों ने विधि विधान के साथ छठ मईया के पूजा अर्चना से माहौल भक्तिमय बना हुआ है।
इस दौरान छठ व्रतियों ने पूरे श्रृद्धा एवं आस्था के साथ चैती छठ का पर्व करने में जुट गई है। मालूम हो कि 15 अप्रैल सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय छठ पूजा संपन्न होगा। इधर घरों में छठ पूजा एवं छठ के गीतों से माहौल भक्तिमय बना हुआ है। छठ को लेकर बाजारों में भी पूजन सामग्री की खरीददारी छठ व्रतियों द्वारा की गई।