Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किशनगंज जिले के एनडीए प्रत्याशी मास्टर मुजाहिद आलम के समर्थन में दिया भाषण।

सारस न्यूज़ नेटवर्क, ठाकुरगंज।

आज ठाकुरगंज के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने भारी जनसभा को संबोधित किया। किशनगंज जिले से एनडीए प्रत्याशी मास्टर मुजाहिद आलम के समर्थन में हजारों की संख्या में पहुंचे लोगो के बीच अपनी बात रखी। अपने चुनावी सफर के दौरान आज बिहार के मुख्यमंत्री ठाकुरगंज पहुंचे। ठाकुरगंज के ऐतिहासिक गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किशनगंज जिले के एनडीए प्रत्याशी मास्टर मुजाहिद आलम के समर्थन में हजारों की भीड़ के सामने भाषण दिया और लोगों से उन्हें जिताने की अपील की। मुख्यमंत्री चार साल पहले भी एक बार ठाकुरगंज आ चुके हैं और इसी गाँधी मैदान से उन्होंने विधानसभा चुनाव के जदयू प्रत्याशी नौशाद आलम के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधित किया था।

सभी फोटो रौनक अग्रवाल, ठाकुरगंज के सहयोग से।

मुख्यमंत्री की चुनावी सभा में मंच पर बिहार सरकार के मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल, जमा खान, विजय चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन सहित श्री गोपाल अग्रवाल, श्री नौशाद आलम, श्री सिकंदर सिंह, श्री देवकी अग्रवाल, श्री सिकंदर पटेल, श्री प्रमोद चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप, जदयू जिला अध्यक्ष, लोजपा जिला अध्यक्ष, भाजपा नगर अध्यक्ष अतुल सिंह, जदयू युवा अध्यक्ष प्रशांत पटेल, महामंत्री बिजली सिंह, अमित सिन्हा आदि समेत सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *