सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
आज दिनांक 14.11.2024 को ताराचंद धानुका अकादमी के प्रांगण में सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों द्वारा बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा प्रातःकालीन असेंबली का संचालन किया गया, जिसके अंतर्गत प्रार्थना का संचालन शिक्षिका मौसमी चटर्जी ने किया, प्रतिज्ञा का वाचन विश्वजीत शाह ने किया, सुविचार सागोरिका पॉल ने प्रस्तुत किया, मुख्य समाचार प्रियंका चौधरी द्वारा पढ़ा गया, अंग्रेजी में वक्तव्य सुप्रभात चटर्जी ने दिया, हिंदी में त्रिलोक नाथ झा ने, अंग्रेजी कविता दीप सोनी लिंबू ने, और हिंदी कविता प्रियंका कुमारी द्वारा प्रस्तुत की गई।

इसके साथ ही अन्य शिक्षकों द्वारा नृत्य और संगीत का कार्यक्रम भी किया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने भविष्य के लक्ष्यों के बारे में बताते हुए अपने लक्ष्य की पोशाक में स्वयं को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
