• Wed. Dec 31st, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

चुरली उच्च विद्यालय को मिलेगा नया निर्माण, छात्रों के लिए बनेगा बेहतर शैक्षणिक माहौल।

सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।

ठाकुरगंज क्षेत्र में शिक्षा विकास की दिशा में एक अहम पहल देखने को मिली है। कोशी स्नातक क्षेत्र के विधान पार्षद श्री एन. के. यादव के ठाकुरगंज भ्रमण के दौरान चुरली उच्च विद्यालय में दो नए कमरों के निर्माण हेतु एक औपचारिक आवेदन उन्हें सौंपा गया।

इस अवसर पर स्थानीय भाजपा पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे, जिनमें जिला प्रवक्ता अरुण सिंह, नगर अध्यक्ष अतुल सिंह, नगर उपाध्यक्ष अजय सिंह, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण झा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मुकेश हेमब्रम और भाजपा जिला प्रवक्ता एवं अधिवक्ता कौशल यादव (विधान पार्षद प्रतिनिधि) शामिल थे।

जनता ने इस पहल को सराहते हुए कहा कि विद्यालय की आधारभूत संरचना के मजबूत होने से बच्चों को पढ़ाई के लिए एक बेहतर माहौल मिलेगा। स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई कि इस निर्माण से शिक्षा व्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी और छात्रों का भविष्य उज्जवल होगा।


By Hasrat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *