रविवार को संत निरंकारी बाबा हरदेव सिंह महाराज के 70 वें जन्मदिन के अवसर पर पूरे देश भर में हजारों नदियों, तालाबों, पोखर एवम् कुओं का सफाई अभियान चलाया गया। इसी क्रम में ठाकुरगंज नगर स्थित भातढाला पार्क सह पोखर क्षेत्र में सफाई अभियान चलाते हुए लोगों में सफाई के प्रति जागरूक किया गया। दानापुर (पटना) से आये संत अजय सिंह के देख-रेख में भातढ़ाला पोखर के बाहरी क्षेत्र एवं तालाब के अन्दर सफाई अभियान चलाया गया। संत निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज कहा करते थे कि प्रदूषण अंदर हो या प्रदूषण बाहर हो, दोनों ही इंसान (मानव) के खतरनाक है। निरंकारी मिशन बाबा जी के जन्मदिन पर वृक्षारोपण, अस्पतालों की सफाई व रेलवे स्टेशनों की सफाई किया है। इस वर्ष स्वच्छ जल, स्वच्छ मन अमृत प्रोजेक्ट के तहत नदियों, तालाबों की सफाई की जा रही है।
इस अवसर पर संत निरंकारी मंडल ईकाई ठाकुरगंज के मुखी गणेश यादव, संचालक अजय दास, संचालिका रानी, रवि पूर्व वार्ड पार्षद सोना देवी, जगत, नवीन चौधरी, फूल कुमारी, जयशंकर चौधरी, अमित दास, हरिशंकर सिंह, धीरज, संतोष दास, अर्जुन सिंह, आदि सहित बड़ी संख्या में संस्थान के सदस्यों ने सफाई अभियान में भाग लिए।
सारस न्यूज, किशनगंज।
रविवार को संत निरंकारी बाबा हरदेव सिंह महाराज के 70 वें जन्मदिन के अवसर पर पूरे देश भर में हजारों नदियों, तालाबों, पोखर एवम् कुओं का सफाई अभियान चलाया गया। इसी क्रम में ठाकुरगंज नगर स्थित भातढाला पार्क सह पोखर क्षेत्र में सफाई अभियान चलाते हुए लोगों में सफाई के प्रति जागरूक किया गया। दानापुर (पटना) से आये संत अजय सिंह के देख-रेख में भातढ़ाला पोखर के बाहरी क्षेत्र एवं तालाब के अन्दर सफाई अभियान चलाया गया। संत निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज कहा करते थे कि प्रदूषण अंदर हो या प्रदूषण बाहर हो, दोनों ही इंसान (मानव) के खतरनाक है। निरंकारी मिशन बाबा जी के जन्मदिन पर वृक्षारोपण, अस्पतालों की सफाई व रेलवे स्टेशनों की सफाई किया है। इस वर्ष स्वच्छ जल, स्वच्छ मन अमृत प्रोजेक्ट के तहत नदियों, तालाबों की सफाई की जा रही है।
इस अवसर पर संत निरंकारी मंडल ईकाई ठाकुरगंज के मुखी गणेश यादव, संचालक अजय दास, संचालिका रानी, रवि पूर्व वार्ड पार्षद सोना देवी, जगत, नवीन चौधरी, फूल कुमारी, जयशंकर चौधरी, अमित दास, हरिशंकर सिंह, धीरज, संतोष दास, अर्जुन सिंह, आदि सहित बड़ी संख्या में संस्थान के सदस्यों ने सफाई अभियान में भाग लिए।
Leave a Reply