सारस न्यूज, किशनगंज।
स्वच्छ भारत मिशन लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत ठाकुरगंज प्रखंड के चुरली ग्राम पंचायत भवन में डीआरडीए निदेशक शशिममणि सौरव, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमहर अब्दाली, स्थानीय मुखिया बीरेंद्र पासवान व मनरेगा के पीओ सुशील कुमार सिद्धू की मौजूदगी में स्वच्छता ही स्वतंत्रता की पहचान अभियान का शुभारंभ किया गया। इस दौरान डीआरडीए निदेशक ग्राम पंचायत भवन में आयोजित सामुदायिक बैठक में स्वच्छता ही स्वतंत्रता की पहचान अभियान का संदेश दिया। बैठक में ग्राम पंचायत मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ अभियान की रूप-रेखा, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन तथा ओडीएफ स्थायित्व पर चर्चा किए गए। ग्राम पंचायत में गंदगी वाले स्थल की मैपिंग एवं सभी स्वच्छता कर्मियों के साथ बैठक एवं व्यापक साफ-सफाई की रणनीति तैयार करने पर विचार विमर्श किए गए। बैठक में ठोस तरल एवं अपशिष्ट प्रबंधन हतु क्रय किये गये पैदल रिक्शा एवं ई-रिक्शा एवं अन्य सामग्रियों का मरम्मतीकरण एवं नवीनीकरण पर भी चर्चा की गई।
वहीं इस मौके पर डीआरडीए निदेशक शशिममणि सौरव ने बताया कि देश की आजादी के 78वें वर्षगांठ में गाँवों को गन्दगी से मुक्ति एवं स्वच्छ गाँव समृद्ध गाँव बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु गाँवों को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाया जाना आवश्यक है। इस हेतु प्रखंड के सभी ग्राम पंचायतों में 08 अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक स्वच्छता ही स्वतंत्रता की पहचान अभियान की शुरूआत की जा रही है। स्वच्छता ही स्वतंत्रता की पहचान अभियान अंतर्गत गाँवों में सार्वजनिक स्थलों की साफ -सफाई, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन एवं जन जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। उक्त अभियान में स्वच्छ भारत मिशन/लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित सामाग्रियों एवं निर्मित अवयवों का सुचारू उपयोग एवं संचालन तथा समुदाय में स्वच्छता के प्रति जागरूकता से संबंधित गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाना है। 15 अगस्त तक कई गतिविधियों के माध्यम से उक्त अभियान को संचालित किए जाएंगे, जिससे व्यवहार परिवर्तन के अंतर को दूर कर ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के प्रभावी क्रियान्वयन द्वारा स्वच्छ गाँव समृद्ध गाँव के निर्धारित संकल्प को समय से पूर्ण किया जा सके। सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक प्रत्येक दिन के गतिविधि की विवरणी से अवगत कराया गया है।