सारस न्यूज, किशनगंज।
रविवार को स्वच्छता ही स्वतंत्रता की पहचान अभियान अंतर्गत को कचरा से कंचन थीम पर डब्लूपीयू पर एकत्रित अपशिष्ट को पृथक्करण कार्य किया गया। साथ ही विभिन्न डब्लूपीयू पर पृथक किये गये अपशिष्ट को स्थानीय कबाड़ी व रिसाइकलर को विक्री किया गया एवं बिक्री से प्राप्त आय को ग्राम पंचायत के खाता में संधारित किया गया।
इसके अलावा विभिन्न प्रखंडों में उपयोगिता शुल्क संग्रहण हेतु जीविका दीदीयों के साथ बैठक कर घरों एवँ दुकानों की सूची तैयार की गई। इसी क्रम में ठाकुरगंज के पथरिया पंचायत में प्रखंड स्तरीय टीम द्वारा जीविका दीदीयों के साथ बैठक कर ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्थाओं से अवगत कराते हुए इसके संचालन हेतु जीविका दीदी से उपयोगिता शुल्क संग्रहण में सहयोग की अपील की गयी।

इस दौरान एलएसबीए के प्रखंड समन्वयक राहुल कुमार ने जीविका दीदियों को उपयोगिता शुल्क संग्रहण हेतु घर एवं दुकान की सूची बनाकर उपयोगिता शुल्क संग्रहण करने का निर्देश दिए। इस मौके पर प्रखंड वार्ड रूम मो असरार आलम प्रखंड वार्ड रूम सहित पथरिया पंचायत के सुपरवाइजर सभी डब्लूपीयू कर्मी मौजूद थे।