Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

19वीं वाहिनी एसएसबी द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा का समापन समारोह आयोजित। सीमावर्ती क्षेत्रों में स्वच्छता को ले 15 दिनों तक चलाया गया अभियान।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शुक्रवार को 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज की वाहिनी मुख्यालय के साथ- साथ सभी समवायों एवं बाह्य सीमा चौकियों में स्वच्छता पखवाडा का समापन किया गया जो कि गत 01 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक चलाया गया। 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के कमांडेंट स्वर्ण जीत शर्मा के दिशा निर्देश पर वाहिनी मुख्यालय के साथ साथ सभी समवायों एवं बाह्य सीमा चौकियों में 1 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया जिसमे सभी बलकार्मिकों ने अपने कैंप परिसर के साथ साथ सीमावर्ती क्षेत्र के सामुदायिक भवन, विद्यालयों, बाज़ार परिसर विभिन्न जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाया।

इस कार्यक्रम में विद्यालयों के शिक्षकगण, छात्र- छात्राओं एवं ग्रामीणों ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया और अपने परिसर को स्वच्छ बनाया। इसी क्रम में कमांडेंट स्वर्ण जीत शर्मा के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के समापन पर सभी को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि स्वच्छता एक क्रिया है जिससे हमारा शरीर, दिमाग, कपड़े, घर, आसपास और कार्यक्षेत्र साफ और शुद्ध रहते है। हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए साफ-सफाई बेहद जरुरी है। अपने आसपास के क्षेत्रों और पर्यावरण की सफाई सामाजिक और बौद्धिक स्वास्थ्य के लिए बहुत जरुरी है। हमें साफ-सफाई को अपनी आदत में लाना चाहिए और कूड़े को हमेशा कूड़ेदान में ही डालना चाहिए क्योंकि गंदगी वह जड़ है जो कई बीमारियों को जन्म देती है। गंदगी से आसपास के क्षेत्रों में कई तरह के कीटाणु, बैक्टीरिया वाइरस तथा फंगस आदि पैदा होते हैं जो बीमारियों को जन्म देते हैं। हम जब भी कुछ खाने जाएं तो अपने हाथों को साबुन से धो लें। अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए हमें बिल्कुल साफ-सुथरे कपड़े पहनने चाहिए। स्वच्छता से हमारा आत्म-विश्वास बढ़ता है और दूसरों का भी हम पर भरोसा बनता है। ये एक अच्छी आदत है जो हमें हमेशा खुश रखेगी। ये हमें समाज में बहुत गौरान्वित महसूस कराएगी। साफ-सफाई केवल एक व्यक्ति की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि ये घर, समाज, समुदाय, और देश के हर नागरिक की जिम्मेदारी है। हमें इसके महत्व और फायदों को समझना चाहिए। हमें शपथ लेनी चाहिए कि न तो हम खुद गंदगी फैलाएंगे और न किसी को फैलाने देंगे।

इस अभियान में उप कमांडेंट एम ब्रोज़ेन सिंह, उप कमांडेंट रविकान्त द्विवेदी, उप कमांडेंट जगजीत बहादुर जेग्वार, सहायक कमांडेंट सुनील कुमार एवं अन्य बल कार्मिकों ने बढ़ – चढ़ कर अपनी जिम्मेदारियां निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *