सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
सोमवार को ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन में यात्रियों की काफी भीड़ देखने को मिली। यात्रियों की इतनी भीड़ थी की ट्रेन में पांव रखने तक की जगह ना थी। किशनगंज जाने के लिए गाड़ी नंबर 15464 सिलीगुड़ी बालूरघाट इंटरसिटी एक्सप्रेस में लोगों की उमड़ी भीड़ जहां लोगों ने अपनी जान को हथेली में रखकर रेलवे ट्रैक में खड़े होकर ट्रेन का इंतजार किया। वहीं, अत्यधिक भीड़ को देखते हुए आरपीएफ और जीआरपी रेल थाना के सभी जवानों ने मौके पर रेल ट्रैक पर खड़े लोगों को समझा बूझकर हटाया। रेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष किशन बाबू पासवान ने बताया कि बालू घाट इंटरसिटी एक्सप्रेस से ठाकुरगंज से किशनगंज जाने के लिए यात्रियों की इतनी भीड़ थी जिससे रेल पुलिस को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। वहीं यात्री कहते हैं ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन पर इतनी भीड़ कभी नहीं देखी गई क्योंकि साल में एक बार किशनगंज जिले में लगभग तीन दिवसीय कदम रसूल के मज़ार का आयोजन होता है, जहां जाने के लिए हजारों की संख्या में लोग ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन गाड़ी पकड़ने पहुंचते हैं। लोग सुबह 9:00 बजे बालू घाट इंटरसिटी से किशनगंज जाते हैं जिसके कारण भीड़ को कंट्रोल करने के लिए रेल पुलिस जवानों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सूत्रों के अनुसार भीड़ के कारण कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन से 25 मिनट देर से खुली।