राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पिपरीथान स्थित चामा पब्लिक स्कूल सह डॉक्टर जोन कोचिंग इंस्टीट्यूट में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने शानदार और रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।बच्चों ने रविन्द्र संगीत,देश भक्ति गीत पर नृत्य और नाटक का मंचन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस पर स्कूल के निदेशक डॉ.इजहार अंसारी, प्राचार्य अर्क प्रभो मजूमदार सहित सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं विद्यालय परिवार के सभी सदस्य तथा सैकड़ों की तादाद में अभिभावक उपस्थित थे।