सारस न्यूज, किशनगंज।
गुरुवार को बीडीओ सुमित कुमार एवं अग्रणी जिला प्रबंधक (एलडीएम) इंदु शेखर की संयुक्त अध्यक्षता में चतुर्थ त्रैमासिक वर्ष 2023- 24 की प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की समीक्षा बैठक बीडीओ के कक्ष में आयोजित की गई। इस बैठक में कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। समीक्षा बैठक में सरकार के द्वारा चलाई गई महत्वाकांक्षी योजना केसीसी एवं पीएम किसान से संबंधित क्षेत्र के सभी बैंक के प्रतिनिधियों से समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य रूप से अग्रणी जिला प्रबंधक स्टेट ऑफ इंडिया के इंदु शेखर ने केसीसी एवं स्वयं सहायता समूह के लाभार्थियों को बैंक द्वारा कृषि संबंधित ऋण की विशेष जानकारियों से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने खाता धारकों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के फायदे बताए और योजना से जुड़ने के लिए सभी को प्रेरित किया।
वही बीडीओ सुमित कुमार के द्वारा केसीसी के लाभ के बारे में चर्चा की गई और बैंकों को समय पर केसीसी से संबंधित समस्या को निष्पादित करते हुए अधिक से अधिक केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु कहा गया।
बैठक में डेयरी ऋण, मुर्गीपालन, बकरीपालन सूअरपालन, कृषि आधारित ऋण, एनयुएलएम ऋण आदि आवेदनों का प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत एवं निष्पादन सुनिश्चित करने पर परिचर्चा की गई।
बैठक में प्रत्येक शाखा में एक स्टैंड अप इंडिया ऋण अनुसूचित जाति एवं जनजाति महिला को दिए जाने, पीएम सम्मान निधि वाले किसानों को घर – घर केसीसी अभियान के तहत शत प्रतिशत आच्छादित करने, वित्तीय साक्षरता अभियान, वित्तिय लेन – देन जोखिम, एटीएम, नेट बैंकिंग फ्रॉड से बचाव हेतु बैंक शाखाओं एवं ग्राहक सेवा केंद्र की मदद से सघन प्रचार – प्रसार करने, सभी बैंक शाखाओं के प्रत्येक ग्राहक को डिजिटल बैंकिंग प्रोडक्ट द्वारा शत – प्रतिशत आच्छादित करने के साथ – साथ कुल 11 बिंदुओं पर भी चर्चा की गई।
बैठक में अंचलाधिकारी ओमप्रकाश भगत, बीपीएम (जीविका) अमरेश अंशुमन, एसबीआई ठाकुरगंज शाखा के प्रकाश कुमार, बंधन बैंक जामिनीगुड़ी शाखा के बापी साहा आदि अन्य मौजुद रहे।