सारस न्यूज़, शशि कोशी रोक्का, प्रभारी पश्चिम बंगाल।
पश्चिम बंगाल में हुए रेल दुर्घटना के कारण ठाकुरगंज पिपरीथान गलगलिया नक्सलबाड़ी , बागडोगरा,सिलीगुड़ी, होकर गुजरने वाली अप एवं डाउन की कई ट्रेनों को पश्चिम बंगाल में हुए रेल दुर्घटना के कारण दो दिनों के लिए किया गया रद्द। गाड़ी संख्या 07520 सिलीगुड़ी जंक्शन मालदा कोर्ट डेमो पैसेंजर, 07508 सिलीगुड़ी जंक्शन राधिकापुर डेमो 75705 राधिकापुर डेमों सिलीगुड़ी जंक्शन 15724 सिलीगुड़ी जंक्शन जोगबनी इंटरसिटी एक्सप्रेस आज मंगलवार 18 तारीख को रद्द रहेगी।

जबकि गाड़ी संख्या 07519 मालदा कोर्ट सिलीगुड़ी जंक्शन डेमू ट्रेन 07507 राधिकापुर सिलीगुड़ी जंक्शन डेमो 77506 सिलीगुड़ी जंक्शन राधिकापुर डेमो बुधवार 19 तारीख तक रद्द रहेगी। पश्चिम बंगाल रंगापानी निजबाड़ी के निकट रानीपतरा रेलवे स्टेशन और चटर हाट जंक्शन के बीच सोमवार को सियालदह कंचनजंघा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी थी, इस रेल दुर्घटना में रेलवे के अनुसार अब तक नौ लोगों की मौत हुई है जबकि 41 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर कल रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव दार्जिलिंग के सांसद राजू विष्ट राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटनास्थल का जायजा लिया था।