Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पश्चिम बंगाल में हुई रेल हादसा के कारण दर्जनों ट्रेनों का रूट डाइवर्ट, ठाकुरगंज होकर गुजरी वंदे भारत एक्सप्रेस।

सारस न्यूज़, शशि कोशी रोक्का/पश्चिम बंगाल।

पश्चिम बंगाल:- सोमवार को पश्चिम बंगाल में एक बड़ा रेल हादसा हो गया। 16 जून को अगरतला से रवाना हुई 13174 डाउन अगरतला-सियालदह कंचनजंघा एक्सप्रेस का आज एन.एफ.रेलवे के कटिहार डिवीजन अंतर्गत रानीनगर और चतरहाट स्टेशन के बीच कंटेनर ले जा रही मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। घटना न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से करीब 10 किलोमीटर दूर है। घटना आज सुबह करीब 08-55 बजे हुई। सूचना मिलने पर दुर्घटना स्थल पर राहत चिकित्सा दल, कर्मियों और मशीनरी के साथ तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गया। न्यू जलपाईगुड़ी और कटिहार से वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। महाप्रबंधक,एन.एफ.रेलवे चेतन कुमार श्रीवास्तव भी अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मालीगांव से ट्रेन द्वारा घटनास्थल के लिए रवाना हुए। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहले ही घटनास्थल के लिए दिल्ली से रवाना हो चुके हैं।घटना के परिणामस्वरूप,कंचनजंघा एक्सप्रेस के पीछे की ओर से 4 डिब्बे और कंटेनर ले जाने वाली ट्रेन के 5 बोगी पटरी से उतर गए, जिससे अप और डाउन दोनों लाइनों पर ट्रेनों की आवा-जाही बाधित हो गई।इस दुर्घटना के परिणाम स्वरूप कई लोग हताहत हुए हैं। रेलवे के अनुसार अबतक लगभग 8 लोगों की मौत हो गई और लगभग 25 लोग घायल हो गए हैं।सभी घायलों को पर्याप्त चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है।कंचनजंघा एक्सप्रेस का अप्रभावित हिस्सा पहले ही अपनी आगे की यात्रा के लिए घटनास्थल से रवाना हो चुका है। कंचनजंघा एक्सप्रेस के सभी यात्रियों को भोजन के पैकेट और पानी की बोतलें प्रदान की गईं। ट्रेन के मार्ग में सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए और प्रसारित किए गए।वही इस रेल हादसे को लेकर दर्जनों ट्रेनों का रुट डाइवर्ट किया गया है।न्यू जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी जंक्शन,बागडोगरा और अलुआबारी रोड मार्ग से डायवर्ट की गई ट्रेनें।

  1. 17.06 की 19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस।
  2. 16.06.24 की 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस।
  3. 16.06.24 की 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस।
  4. 16.06.24 की 01666 अगरतला-रानी कमलापति विशेष ट्रेन।
  5. 16.06.24 की 12377 सियालदह-न्यू अलीपुरद्वार पदातिक एक्सप्रेस।
  6. 14.06.24 की 06105 नागरकोइल जंक्शन-डिब्रूगढ़ विशेष।
  7. 16.06.24 की 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस।
  8. 12424 नई दिल्ली- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस दिनांक 16.06.24.
  9. 22301 हावड़ा- न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24.
  10. 12346 गुवाहाटी- हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24.
  11. 12505 कामाख्या- आनंद विहार नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24.
  12. 12510 गुवाहाटी- बेंगलुरु एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24.
  13. 22302 न्यू जलपाईगुड़ी- हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24.
  14. 15620 कामाख्या- गया एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24.
  15. 15962 डिब्रूगढ़-हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24.
  16. 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24.
  17. 15930 न्यू तिनसुकिया-तांबरम एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24.
  18. 13148 बामनहाट-सियालदह उत्तर बंगा एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24.
  19. 22504 डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24.
    कल 19 ट्रेनों का रूट ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन होकर डाइवर्ट की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *