सारस न्यूज, किशनगंज।
गुरुवार को ठाकुरगंज प्रखंड के पांच उच्च माध्यमिक विद्यालयों प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय ठाकुरगंज, प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय पौआखाली, उच्च माध्यमिक विद्यालय भोगडाबर, उच्च माध्यमिक विद्यालय रसिया एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय जंगलाभिट्टा में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावकों और आमजनों को शिक्षा विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। वही स्कूलों में संचालित विभिन्न लाभुक आधारित योजनाओं के प्रति जागरूकता व योजनाओं से अभिभावकों को अवगत कराया गया।
मुख्य सचिव बिहार सरकार के निर्देश पर एवं जिला पदाधिकारी के मार्ग निर्देशन पर प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय ठाकुरगंज में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनैना कुमारी, प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय पौआखाली में बीडीओ सुमित कुमार, उच्च माध्यमिक विद्यालय भोगडाबर में प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अद्वितीय राय, उच्च माध्यमिक विद्यालय रसिया में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अवधेश कुमार एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय जंगलाभिट्टा में मनरेगा के पीओ सुशील कुमार सिद्धू ने नोडल पदाधिकारी के रुप में शिक्षा संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान ठाकुरगंज उच्च विद्यालय ठाकुरगंज में छात्र, छात्राएं एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनैना कुमारी ने कहा कि आये दिन जानकारी के आभाव में अनेकों छात्र- छात्राओं को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में काफी असुविधा हो रही है। ऐसे स्थिति में आवश्यक है कि शिक्षा के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में छात्र-छात्राओं समेत उनके अभिभावकों को भी जानकारी मिले, इसलिए शिक्षा विभाग द्वारा विभागीय लोक कल्याणकारी योजनाओं प्रचार – प्रसार के लिए प्रखंड के सभी उच्च माध्यमिक विद्यालय स्तर पर तिथिवार शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
वहीं इस मौके पर प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो महफूज जावेद, उच्च माध्यमिक शिक्षक शशांक शेखर, नुरुल अबसार, टिंकू कुमारी, अनुराग सिन्हा, माध्यमिक शिक्षक मो मजाहिर आलम, जावेद हुसैन अंसारी, सुनील कुमार, युगल लाल गणेश, पूर्णिमा कुमारी, बीआरसी के लेखापाल सुमित कुमार संबिष्ट सहित संबंधित विद्यालयों के सहायक शिक्षक – शिक्षिकाएँ, छात्र -छात्राएं एवं इनके अभिभावकगण मौजुद थे।