Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

शांतिपूर्ण माहौल में निकाली गई ईद मिलाद-उन-नबी का जूलूस।

सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।

ठाकुरगंज में जुलूस-ए-मोहम्मदी का आयोजन बेहद उत्साह और भाईचारे के माहौल में हो रहा है, जिसमें गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल पेश की गई। पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोनों समुदायों के लोगों ने कंधे से कंधा मिलाकर इस जुलूस में हिस्सा लिया और सामाजिक एकता का संदेश दिया। इस मौके पर विधायक सउद आलम, पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल, नगर मुख्य पार्षद श्री कृष्णा सिंह समेत कई प्रमुख नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।जुलूस पेट्रोल पंप चौक से शुरू होकर मुख्य बाजार से होते हुए कटहलडांगी तक पहुंचा। मरकजी सुन्नी जामा मस्जिद के खतीब मौलाना जहीरुल इस्लाम ने इस अवसर पर कहा कि पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन दुनिया भर के मुसलमानों द्वारा बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब ने लोगों के दिलों को जोड़ने का काम किया और इस्लाम हमेशा मोहब्बत, अमन, और शांति का पैगाम देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *