Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

संथाल समाज की एकता और ओलचिकी भाषा पर जोर, विशेष बैठक संपन्न।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

दिनांक 16 मार्च 2025 को आदिवासी सांवता सेचेद् लेकचार सेंमलेद् बिहार प्रांत की एक विशेष बैठक बिहार प्रांतीय कार्यालय, ठाकुरगंज में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता श्रीमती आशालता हेम्ब्रम ने की। उन्होंने संथाल समाज के लोगों से एकजुट और संगठित रहने की अपील की।

आशालता हेम्ब्रम ने कहा कि समाज में किसी भी समस्या का तुरंत समाधान होना चाहिए। उन्होंने यह भी जोर दिया कि हर संथाल गांव में ओलचिकी भाषा की शिक्षा दी जानी चाहिए ताकि भविष्य में बिहार में भी अन्य राज्यों जैसे पश्चिम बंगाल, ओडिशा और असम की तरह सरकारी विद्यालयों में ओलचिकी भाषा के शिक्षकों की बहाली हो सके।

उन्होंने यह भी कहा कि “मित् आडांञ् मित् ताड़ाम्” की भावना के साथ समाज को अपनी सांस्कृतिक परंपराओं को संरक्षित रखना चाहिए, क्योंकि यही हमारे विकास का आधार बनेगा।

बैठक में मुख्य रूप से आसेका संस्था के उपाध्यक्ष श्री पांडू हेम्ब्रम, कोषाध्यक्ष श्री सुनील हेम्ब्रम, सचिव श्री राज मरांडी, महासचिव श्री राजेश कुमार किस्कू, सदस्य अजय टुडू, विजय मुर्मू, मानिक टुडू, और भारतीय स्टेट बैंक के भूतपूर्व शाखा प्रबंधक श्री दालू मरांडी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *