शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़ टीम।
ठाकुरगंज नगर पंचायत क्षेत्र की सड़कों पर अतिक्रमण के कारण लगातार जाम की समस्या बनी हुई है। इसके समाधान हेतु कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिखे जाने के लगभग दो सप्ताह बीत जाने के बावजूद नगर प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। नगर पंचायत के मुख्य पार्षद श्रीकृष्ण सिंह उर्फ सिकंदर पटेल ने अपने पत्रांक 60/24, दिनांक 16.10.24 को कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋतिक को ज्ञापन देकर नगर पंचायत क्षेत्र की सड़कों पर अतिक्रमण के कारण उत्पन्न जाम की समस्या से अवगत कराया था।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया था कि मुख्य सड़कों के किनारे टोटो, टैंपो और अन्य वाहनों के खड़े होने तथा ठेला-खोमचा लगाकर दुकानदारी करने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है, जिससे आम नागरिकों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पर पुलिस का सहयोग लेकर विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए नगर की मुख्य सड़कों को अतिक्रमणमुक्त कर आवागमन सुगम बनाए जाने की मांग की गई थी।
नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा ज्ञापन दिए जाने के दो सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ऐसा प्रतीत होता है कि जिम्मेदार अधिकारी मुख्य पार्षद के पत्र को नजरअंदाज कर रहे हैं।