Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

स्टीकर लगाने के नाम पर ट्रक चालकों से जबरन वसूली।

सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।

गलगलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 327 ई पर कुछ गिरोहों द्वारा ट्रक चालकों को जबरन रोककर परेशान करने और गाड़ियों में स्टीकर लगाने के नाम पर 500 रुपये वसूलने का मामला सामने आया है। सूत्रों के अनुसार, ये गिरोह सड़कों पर वाहन जबरन रोकते हैं और बिना किसी स्पष्टीकरण के स्टीकर लगाकर पैसे मांगते हैं।

अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन गिरोहों को एनएच की सड़कों पर इस प्रकार वसूली करने की अनुमति किसने दी है। इसके अलावा, स्टीकर लगाने से वाहन मालिकों को क्या लाभ हो रहा है, यह भी समझ से परे है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि गलगलिया थाना क्षेत्र में खुलेआम नियमों की अनदेखी करके वसूली की जा रही है, जबकि कानून और अधिकारियों का कोई खौफ इन पर दिखाई नहीं दे रहा है।

प्रश्न यह उठता है कि आखिर किसके संरक्षण में ये लोग एनएच 327 ई पर वसूली कर रहे हैं। इस वसूली के दौरान कभी-कभी विवाद भी हो जाते हैं, जिससे कानून-व्यवस्था बिगड़ने का खतरा बना रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *