सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
कुर्लिकोट थाना क्षेत्र के धर्मकांटा चौक के पास एक तेज रफ्तार ईंट लदे ट्रक ने स्कूटी सवार पिता-पुत्री को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 58 वर्षीय जगदीश गणेश और उनकी 18 वर्षीय बेटी डोली गणेश गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज पहुंचाया। वहां मौजूद डॉक्टर अनिल कुमार ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें किशनगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
घायल जगदीश गणेश ने बताया कि वे अपनी बेटी के साथ ठाकुरगंज से अपने गांव बोरोकमात जा रहे थे, जब यह दुर्घटना हुई। स्थानीय चश्मदीद अरविंद चौधरी ने बताया कि उन्होंने घायलों को देखा और अन्य लोगों की मदद से उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही कुर्लिकोट थाना के प्रभारी सरवर इमाम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ईंट लदे ट्रक को जब्त कर लिया और ट्रक चालक मोहम्मद सद्दाम अंसारी को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार, घायल पिता-पुत्री दार्जिलिंग जिले के खोरोबारी थाना क्षेत्र के निवासी हैं। ट्रक चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है।