सारस न्यूज़, किशनगंज।
जिले में सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे भ्रामक एवं असत्य आरोपों के एक मामले में जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए सीमांचल एक्सप्रेस फेसबुक न्यूज ग्रुप के मुख्य एडमिन और पोस्टकर्ता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, ठाकुरगंज — डॉ. अखलाकुर्रहमान के नाम से एक फर्जी फेसबुक आईडी तैयार कर उनके मान-सम्मान को ठेस पहुँचाने वाली असत्य, भ्रामक एवं अमर्यादित सामग्री पोस्ट की गई थी। इस प्रकार की गतिविधि से उनकी व्यक्तिगत और पेशागत छवि धूमिल होने की आशंका के मद्देनज़र उन्होंने स्थानीय थाना ठाकुरगंज में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस ने थाना कांड संख्या 231/2025, दिनांक 20.11.2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धाराओं 352, 353(2), 356(2)(3) / 3(5) में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जाँच प्रारंभ कर दी है।
स्थानीय पुलिस ने बताया कि प्रकरण में संबंधित डिजिटल साक्ष्यों का संकलन किया जा रहा है तथा आरोपियों के विरुद्ध विधि सम्मत आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने या किसी की छवि धूमिल करने के प्रयास को किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
