शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
ठाकुरगंज: फ्री विल बैपटिस्ट सोसाइटी के हन्ना प्रोजेक्ट और इनैमुएल हॉस्पिटल एसोसिएशन ने रविवार को ठाकुरगंज प्रखंड के चुरली पंचायत के तबलभीट्टा गांव (वार्ड नंबर 7) में दो अनाथ बच्चों के लिए राहत सामग्री वितरित की। इन बच्चों के माता-पिता का निधन होने के बाद वे बेसहारा हो गए थे, जिसकी जानकारी स्थानीय मीडियाकर्मियों द्वारा प्रमुखता से दी गई थी।
मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद, फ्री विल बैपटिस्ट सोसाइटी और इनैमुएल हॉस्पिटल एसोसिएशन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए गांव का दौरा किया और बच्चों से मुलाकात की। इन संस्थाओं ने बच्चों की वर्तमान जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उन्हें 50 किलो चावल, 10 किलो गेहूं का आटा, 2 लीटर खाद्य तेल, 2 किलो दाल, 1 किलो सोयाबीन, 1 किलो नमक, 2 किलो चीनी, 500 ग्राम चाय, हाइजीन किट (डिटर्जेंट पाउडर, नहाने का साबुन, हेयर ऑयल, कंघी, नेल कटर, टूथब्रश, टूथपेस्ट और सैनिटाइज़र), कपड़े (साड़ी, पैंट और शर्ट), दो बेडशीट और अध्ययन सामग्री प्रदान की।गौरतलब है कि इन अनाथ बच्चों के पिता मोतीलाल गणेश और माता कनिका देवी का निधन एक महीने के अंतराल में हो गया था। माता-पिता के निधन के डेढ़ साल बाद भी बच्चों को सरकार की किसी योजना का लाभ नहीं मिल पाया था। मीडिया द्वारा यह मामला उठाए जाने के बाद, जिला प्रशासन ने हस्तक्षेप किया और जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी रवि शंकर तिवारी के निर्देश पर बच्चों के लिए गृह सत्यापन की प्रक्रिया शुरू की गई। अब उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की दिशा में कार्यवाही की जा रही है।