Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आज से ठाकुरगंज शहरी क्षेत्र में सभी उपभोक्ताओं के यहां लगेंगे स्मार्ट प्री पेड मीटर, लगाने से मना किया तो कटेगी बिजली, मीटर लगाने के लिए उपभोक्ता की सहमति जरूरी नहीं।

सारस न्यूज, किशनगंज।

नगर पंचायत ठाकुरगंज अंतर्गत शहरी क्षेत्र के सभी बिजली उपभोक्ताओं के यहां शनिवार से स्मार्ट प्री – पेड मीटर लगाए जाएंगे। बिजली कंपनी ठाकुरगंज नगर के करीब 5300 शहरी बिजली उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट प्री – पेड मीटर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पुर्व में शहरी क्षेत्र ठाकुरगंज में 200 उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट प्री पेड मीटर लग चुके हैं। इसके लिए एनबीपीडीसीएल कार्यकारी एजेंसी ईडीएफ से कार्य कराएगी। इसके बाद ग्रामीण इलाकों में स्मार्ट प्री – पेड मीटर लगाने की प्रक्रिया में और तेजी आएगी। उक्त बातों की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर विद्युत सहायक अभियंता अमरजीत कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में देते हुए बताया।
उन्होंने शहरी क्षेत्र में स्मार्ट प्री – पेड मीटर लगाने के लिए सभी उपभोक्ताओं से सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि विभागीय निर्देशानुसार शहर के सभी बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्री – पेड मीटर लगाना अनिवार्य है। इसमें कोई भी उपभोक्ता स्मार्ट प्री – पेड मीटर लगाने से मनाही नहीं कर सकते हैं, ऐसा किए जाने पर संबंधित उपभोक्ता पर विद्युत आपूर्ति अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि विभाग की योजना सभी उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाने की है ताकि बिजली बिल से संबंधित समस्याओं को दूर कर बिजली चोरी को भी रोका जा सके।उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता की निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना भी स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के विद्युत मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी किया है कि बिजली कंपनियां स्मार्ट मीटर लगाने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र है। इसमें तीन स्पष्ट आदेश है जिसके तहत स्मार्ट मीटर हर घर में लगाना अनिवार्य किया गया है। स्मार्ट मीटर प्रीपेड है। इसलिए बैलेंस समाप्त होने पर बिजली स्वतः ही कट जाएगी। उपभोक्ताओं को इसके लिए नोटिस देने की आवश्यकता नहीं है। पुराने मीटर बदलने के लिए उपभोक्ताओं से सहमति लेने की आवश्यकता नहीं है। अधिकारियों की माने तो स्मार्ट मीटर के अंदर एक डिवाइस लगा रहता है जिससे बिजली खपत की रीडिंग होती जाती है। सॉफ्टवेयर खपत के आधार पर रिचार्ज वैल्यू से रकम कट जाती है।
उन्होंने बताया कि नए उपभोक्ताओं को सीधे स्मार्ट प्री – पेड मीटर लगाए जाएंगे। नए मीटर इंस्टाल होने के तीन दिन के अंदर उपभोक्ता को रिचार्ज करना अनिवार्य है अन्यथा बिजली कट जाएगी। रिचार्ज के बाद ही बिजली बहाल हो सकती है, इसके लिए उपभोक्ताओं को री – कनेक्शन चार्ज का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि कार्यालय दिवस पर ही बिजली डिस्कनेक्ट हो सकती है, अवकाश दिवस पर रिचार्ज वैलिडिटी नहीं रहने पर उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।
इस मौके पर कार्यकारी एजेंसी ईडीएफ के किशनगंज के डिविजनल इंचार्ज मयंक सिंह, विद्युत कनीय अभियंता (शहरी) को देवेंद्र प्रसाद, आईटी मैनेजर शिवेंद्र शिवम, विद्युत कनीय अभियंता (ग्रामीण) पोठिया प्रमोद कुमार आदि अन्य विद्युत कर्मी मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *