संवाद सूत्र, डीएन शर्मा, गलगलिया।
ठाकुरगंज:-शुक्रवार को गलगालिया पुलिस द्वारा बैंको की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गलगलिया स्थित एसबीआई शाखा सहित विभिन्न बैंको का निरीक्षण किया। इस दौरान बैंक परिसर में खड़ी वाहनों की चेक जांच की गई। साथ ही सीसीटीवी कैमरे की जांच पड़ताल कर सुचारू रूप से चालू रखने के साथ ही बैंक में आने वाले उपभोगताओं के आईडी कार्ड पासबुक की जांच आदि करने के निर्देश दिए। थानाध्यक्ष राहुल कुमार द्वारा बैंको की रूटीन चेकिंग हेतु भारतीय स्टेट बैंक गलगलिया, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक गलगलिया, स्टेट बैंक चुरली पहुंचकर बैंक में संचालित सीसीटीवी कैमरे, बैंक में लगे सायरन की चेक जांच की गई। साथ ही बैंक कर्मचारियों को सुरक्षा की दृष्टिकोण से किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने अनावश्यक रूप से घूमने वाले व्यक्तियों को रोककर लोगों से पूछताछ की गई साथ ही अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों को फटकार लगाई गई। गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि बैंकों की चेकिंग सुरक्षा के मद्देनजर की जा रही है। सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। विभिन्न बैंकों का निरीक्षण किया गया है। तथा बैंक में आने जाने वाले सभी व्यक्तियों की निगरानी वहां उपस्थित सुरक्षा कर्मियों द्वारा की जाती है। संदिग्ध व्यक्ति अगर बैंक के ईर्द गिर्द घूमती दिखाई दे तो इसकी सूचना तत्काल ही गलगलिया पुलिस को दे।