राजीव कुमार, सारस न्यूज़।
ताराचंद धानुका एकेडमी ठाकुरगंज में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर वैश्विक नागरिकों के साथ संवाद और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का अनूठा अवसर प्रस्तुत किया जा रहा है। 21 फरवरी को दो सत्रों का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, लेकिन अब भी 22 फरवरी को होने वाले सत्र में भाग लेने का मौका उपलब्ध है।
अगला सत्र:
📅 22 फरवरी (शनिवार)
🕑 सत्र 1: साइमन रजाला (दोपहर 2:00 IST | सुबह 9:30 CET)
भाषाओं की विविधता और एकता का जश्न मनाने के इस विशेष आयोजन का हिस्सा बनें और वैश्विक विचारकों से जुड़ें! 🌍✨

#GlobalInteraction #MotherLanguageDay #CulturalExchange #LanguageUnitesUs