शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज प्रखंड के सखुआडाली पंचायत स्थित जालमिलिक जनता हाट में बुधवार को एक दुआ सलाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष और ठाकुरगंज विधानसभा के प्रत्याशी रहीमुद्दीन उर्फ़ हैबर बाबा ने लोगों से मुलाकात की और उन्हें संबोधित किया।
समस्याओं के समाधान का वादा
अपने संबोधन में हैबर बाबा ने कहा,
“मैं आपका सहयोग लेने आया हूं। मुझे इजाज़त दें कि मैं विधानसभा चुनाव लड़ सकूं। अगर आप मुझे विधायक बनाते हैं, तो मैं आपकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा। मैं स्वास्थ्य, शिक्षा, नदी कटाव और अन्य समस्याओं पर काम करूंगा। खासतौर पर अफ़सरशाही पर कड़ी नजर रखूंगा, ताकि सभी को समान अवसर मिल सके।”
उन्होंने यह भी कहा कि वे क्षेत्र की सभी बुनियादी समस्याओं को गंभीरता से हल करेंगे और विकास की दिशा में ठोस कदम उठाएंगे। हैबर बाबा ने जनता से अपील की कि वे आने वाले चुनावों में अपने वोट का सही इस्तेमाल करें और उन्हें विधायक बनने का अवसर दें ताकि वह क्षेत्र के विकास के लिए काम कर सकें।
गणमान्य लोग मौजूद
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे और उन्होंने हैबर बाबा का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान कई प्रमुख व्यक्ति भी मौजूद थे, जिनमें सरपंच प्रतिनिधि नासिर आलम, सिकंदर बाबा, गुल मोहम्मद, कारी शोएब आलम, मीजान रब्बानी, डॉ. अहमद रज़ा, सरपंच सिकंदर, मौलाना नौशाद आलम, मास्टर मोकिम, मौलाना मुजफ्फर, और मौलाना अब्दुल हलीम शामिल थे।
कार्यक्रम का समापन सकारात्मक वातावरण में हुआ, और सभी ने चुनावों में हैबर बाबा को समर्थन देने का संकल्प लिया।