संवाद सूत्र, डीएन शर्मा, गलगलिया
ठाकुरगंज:-भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर देश की सुरक्षा में तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन भातगांव बीओपी के जवानों तथा गलगलिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को मादक पदार्थ के साथ हिरासत में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी की 41वीं बटालियन भातगांव बीओपी को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति मादक पदार्थ के साथ भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर नेपाल जाने की फिराक में है। एसएसबी को सूचना मिलते ही एसएसबी 41वीं बटालियन बीओपी के जवानों ने इसकी सूचना गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार को दी। सूचना पाकर गलगलिया पुलिस एवं एसएसबी 41वीं बटालियन भातगांव बीओपी के जवानों ने एक विशेष छापेमारी दल का घटन कर संयुक्त रूप से सघन तलाशी अभियान चला कर शनिवार करीब दोपहर 3 बजे, भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के लगभग 50 मीटर भारत के अंदर बॉर्डर पिलर संख्या 102 के समीप गश्ती दल द्वारा चलाए गए एक खुफिया अभियान में एक व्यक्ति के पास से प्लास्टिक में बंद सामग्री के साथ 45 ग्राम संदिग्ध मार्फिन 45 ग्राम बरामद की गई। साथ ही मौके से उक्त मादक पदार्थ कारोबारी को अपने हिरासत में लिया गया है। पूछताछ करने पर उक्त मादक पदार्थ कारोबारी ने अपना नाम मोहित सिंह राजपूत पिता राजकिशोर सिंह राजपूत उम्र 26 वर्ष साकिन भद्रपुर बस स्टैंड, भानुचौक, वार्ड नंबर 06, जिला झापा नेपाल निवासी बताया। एसएसबी द्वारा आवश्यक कागजी कार्रवाई करते हुए जब्त मादक पदार्थ सहित मादक पदार्थ कारोबारी को अग्रिम कार्यवाही हेतु गलगलिया थाने को सौंप दिया गया है। वहीं गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार द्वारा गलगलिया थाना कांड संख्या दर्ज कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।