सारस न्यूज, किशनगंज।
ठाकुरगंज प्रखंड के पथरिया पंचायत के डांगीबाड़ी से जंगलाभिट्टा गांव को जोड़ने वाली चेंगा नदी पर बना पुल के दोनों साईड एप्रोच सड़क का निर्माण कार्य सही तरीके से नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में संबंधित कार्यकारी एजेंसी ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल किशनगंज एवं संवेदक से स्थानीय मुखिया अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने कार्य स्थल का निरीक्षण कर सही तरीके से एप्रोच सड़क का निर्माण कार्य करने की मांग की है। इस बाबत मुखिया अजय कुमार सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा उक्त स्थान पर पुल सह एप्रोच सड़क निर्माण कार्य कर रहे संबंधित संवेदक से एप्रोच सड़क निर्माण के दौरान कई बार सही तरीके से संपर्क पथ का निर्माण कार्य करने के लिए कहा गया है परएप्रोच सड़क पर सही तरीके से मिट्टी भराई नहीं होने से लोगों को बरसात के समय आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि चेंगा नदी का पानी बढ़ने से संवेदक द्वारा बनाए गए एप्रोच सड़क के ऊपर से 8 से 10 फीट पानी बहेगा। इससे लोगों को करोड़ों रुपए खर्च किए गए पुल का कोई लाभ लोगों को नहीं मिल पाएगा। समस्या जस की तस बनी रह जाएगी। इसलिए पुल का एप्रोच सड़क ऊंचा कर बनना चाहिए ताकि लोग बरसात के समय भी आसानी से आवाजाही कर सके।
उन्होंने कहा कि यदि कार्यकारी एजेंसी व संबंधित संवेदक प्राक्कलन के अनुरूप एप्रोच सड़क का निर्माण कार्य में सुधार नहीं करती हैं तो इस संबंध में जिला पदाधिकारी किशनगंज को लिखित रूप से इसकी शिकायत की जाएगी।

वहीं मौके पर मौजुद ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता शंकर कुमार भी मौजुद थे और उन्होंने संवेदक के सुपरवाइजर को निर्देशित करते हुए एप्रोच सड़क का निर्माण सही तरीके से करने के लिए कहा और बताया कि जनहित का ख्याल रखते हुए प्राक्कलन के अनुरूप एप्रोच सड़क का निर्माण कार्य कराई जाए, अन्यथा विभाग विभागीय कार्रवाई करने को बाध्य होगी।
वहीं स्थानीय ग्रामीण प्रकाश साह, वाणी लाल सिंह, सिलास हासदा, सुबीर हासदा, दुर्गा मुर्मू, रामविनोद महतो, परमेश्वर सहनी आदि ने बताया कि आजादी के 76 वर्षों के बाद जिला के इस पिछड़े क्षेत्र में करोड़ों की राशि से चेंगा नदी पर पुल बना हैं। पर संवेदक एवं ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा पुल का एप्रोच सड़क का निर्माण कार्य जैसे- तैसे कर रही है। इससे खासकर बारिश के दिनों में हमलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। संपर्क पथ जलमग्न रहने से स्थानीय लोगों को पुल का लाभ बरसात के दिनों में नहीं मिल सकेगा। इसलिए एप्रोच रोड का निर्माण सही तरीके से होना चाहिए। स्थानीय लोगों ने उक्त स्थान पर बन रहे एप्रोच रोड का निर्माण सही तरीके से कराने हेतु डीएम किशनगंज से हस्तक्षेप करने की मांग की।