Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

प्लस टू ठाकुरगंज उच्च माध्यमिक विद्यालय में एनसीसी के 100 कैडेट्स ने परेड और मैप रीडिंग का प्राप्त किया प्रशिक्षण, छात्रों को एनसीसी के प्रति जागरूक करते हुए लाभ उठाने के लिए किया प्रेरित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

बुधवार को प्लस टू ठाकुरगंज उच्च माध्यमिक विद्यालय ठाकुरगंज के प्रांगण में नेशनल कैडेट्स कोर (एनसीसी) के 100 कैडेट्स के लिए परेड और मैप रीडिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 35 बीएन एनसीसी पूर्णिया बटालियन की ओर से आयोजित एनसीसी के थर्ड ऑफिसर राजकुमार गांधी के मार्गदर्शन में अभ्यास और मैप रीडिंग करवाई गई। इस दौरान एनसीसी के थर्ड ऑफिसर राजकुमार गांधी की ओर से कैडेट्स को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने स्टूडेंटस को एनसीसी के प्रति जागरूक करते हुए इसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि भारतीय सेना हमारे लिए देश सेवा का सबसे बेहतरीन विकल्प है। एनसीसी के माध्यम से हम देश की सेवा करने के लिए सेना में जाने के लिए प्रारंभिक प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। उन्होंने बच्चों को प्रेरित किया कि वह एनसीसी से जुड़े और अपने देश की सेवा करें।

उन्होंने 1988 में स्थापित राष्ट्रीय कैडेट कोर के उद्देश्य के संबंध में बताया कि एनसीसी का लक्ष्य युवाओं में चरित्र निर्माण, अनुशासन, धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण, साहस की भावना तथा स्वयं सेवा के आदर्शों को विकसित करना है। इसके अलावा इसका उद्देश्य जीवन के सभी क्षेत्रों में नेतृत्व गुणों के साथ संगठित, प्रशिक्षित और प्रेरित युवाओं का एक पुल बनाना है, जो राष्ट्र की सेवा करें, चाहे वे किसी भी कैरियर का चयन करें। इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर युवा भारतीयों को सशस्त्र बलों में शामिल एवं प्रेरित करने के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करता है।

इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार मिश्रा, आमिर फैसल अंसारी, मुजफ्फर आलम, चंद्रभूषण झा, सुभाष चंद्र रमन, रीता दास, राजकुमारी भारती, ओम प्रकाश अकेला आदि शिक्षकाें सहित एनसीसी कैडेट्स मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *