सारस न्यूज, किशनगंज।
जिला खनन विभाग, परिवहन व अंचल ठाकुरगंज की संयुक्त टीम ने ओवरलोड एवं अवैध बालू खनन मामले में शनिवार को बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। खनन अधिकारी उमाशंकर सिंह, खनन निरीक्षक सौरव कुमार, परिवहन इंस्पेक्टर तरुण कुमार, एसआई वकील दास व अंचल अधिकारी ओमप्रकाश भगत ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ओवरलोड एवं अवैध बालू खनन मामले में बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर ठाकुरगंज पुलिस के सुपुर्द किया।
अंचल अधिकारी ओमप्रकाश भगत ने बताया कि नगर पंचायत ठाकुरगंज मुरालीगछ मार्ग पर चेंगा नदी के समीप एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से थाने में वाहनों को रखवाया गया है। बालू लदे ट्रैक्टर पर अवैध बालू खनन के साथ ओवरलोड की कार्रवाई की गई है। खनन अधिकारी उमाशंकर सिंह ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध खनन व ओवरलोड के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है। जो आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
वहीं विभागीय एवं प्रशासनिक कार्रवाई के उक्त कार्रवाई के बाद अवैध बालू खनन करने वाले लोगों में काफी दशहत व्याप्त है।