ठाकुरगंज न्यू ईयर चैलेंजर ट्रॉफी टूर्नामेंट में डालखोला ने आरडी इलेवन को नौ विकेट से हराकर फाइनल में पहुंची।मैन के ऑफ द मैच कृष्णा अधिकारी को बनाए नाबाद 105 रन।
ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब एसोसिएशन द्वारा गांधी मैदान ठाकुरगंज में आयोजित न्यू ईयर चैलेंजर्स ट्रॉफी के दूसरा अंतिम सेमीफाइनल मैच डालखोला और आरडी इलेवन ठाकुरगंज के बीच खेला गया।टॉस डालखोला ने जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण चुना और आरडी इलेवन को बल्लेबाजी दिया। मैच राष्ट्र गान से शुभारंभ हुई। पहली पारी में आरडी इलेवन ने 19 ओवर में 145 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बल्लेबाज अनिकेत ने 31 रन एवं सोनू ने 21 रन बनाए। गेंदबाजी में रवि और शाहबाज ने तीन- तीन विकेट लिए। दूसरी पारी में डालखोला बल्लेबाजी करते हुए 8.2 ओवर में एक विकेट खोकर 147 रन बनाए और नौ विकेट से सेमीफाइनल जीतकर फाइनल मैच में पहुंची। बल्लेबाज कृष्णा अधिकारी 105 रन की नाबाद पारी और आकाश ने 30 रन की नाबाद पारी खेली। गेंदबाज रेहान ने एक विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच डालखोला के कृष्ण अधिकारी घोषित हुए जो 31 गेंद में 105 रन बनाए। मैच में अंपायर सुरेश झा और बिट्टू साह, थर्ड अंपायर प्रेम चौधरी व मैच रेफरी रोहित जायसवाल थे। कॉमेंटेटर सुनील सहनी एवं राहुल मिश्रा, स्कोरर विक्रम पासवान व ऋतिक चौधरी रहे। मैच को सफल बनाने में अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, संयोजक अमित सिन्हा, उपाध्यक्ष रोहित जायसवाल, अरविंद झा, अनिल साह, सूरज चौधरी, अजय डे, विकास डे, बिक्की कामती, आदित्य कामती, गोविंद यादव, अमन चौधरी ने अपनी महत्ती भुमिका निभाई। वहीं फाइनल मैच डालखोला और बुरागंज के बीच खेला जाएगा जो दोनों ही टीम पश्चिम बंगाल की है।
सारस न्यूज, किशनगंज।
ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब एसोसिएशन द्वारा गांधी मैदान ठाकुरगंज में आयोजित न्यू ईयर चैलेंजर्स ट्रॉफी के दूसरा अंतिम सेमीफाइनल मैच डालखोला और आरडी इलेवन ठाकुरगंज के बीच खेला गया।टॉस डालखोला ने जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण चुना और आरडी इलेवन को बल्लेबाजी दिया। मैच राष्ट्र गान से शुभारंभ हुई। पहली पारी में आरडी इलेवन ने 19 ओवर में 145 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बल्लेबाज अनिकेत ने 31 रन एवं सोनू ने 21 रन बनाए। गेंदबाजी में रवि और शाहबाज ने तीन- तीन विकेट लिए। दूसरी पारी में डालखोला बल्लेबाजी करते हुए 8.2 ओवर में एक विकेट खोकर 147 रन बनाए और नौ विकेट से सेमीफाइनल जीतकर फाइनल मैच में पहुंची। बल्लेबाज कृष्णा अधिकारी 105 रन की नाबाद पारी और आकाश ने 30 रन की नाबाद पारी खेली। गेंदबाज रेहान ने एक विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच डालखोला के कृष्ण अधिकारी घोषित हुए जो 31 गेंद में 105 रन बनाए। मैच में अंपायर सुरेश झा और बिट्टू साह, थर्ड अंपायर प्रेम चौधरी व मैच रेफरी रोहित जायसवाल थे। कॉमेंटेटर सुनील सहनी एवं राहुल मिश्रा, स्कोरर विक्रम पासवान व ऋतिक चौधरी रहे। मैच को सफल बनाने में अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, संयोजक अमित सिन्हा, उपाध्यक्ष रोहित जायसवाल, अरविंद झा, अनिल साह, सूरज चौधरी, अजय डे, विकास डे, बिक्की कामती, आदित्य कामती, गोविंद यादव, अमन चौधरी ने अपनी महत्ती भुमिका निभाई। वहीं फाइनल मैच डालखोला और बुरागंज के बीच खेला जाएगा जो दोनों ही टीम पश्चिम बंगाल की है।
Leave a Reply