सारस न्यूज, किशनगंज।
ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब एसोसिएशन द्वारा गांधी मैदान ठाकुरगंज में न्यू ईयर चैलेंजर्स क्रिकेट ट्रॉफी का छठा नॉक आउट मैच खेला गया। उक्त मुकाबला काव्या एकादश और माटीगाड़ा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। माटीगाड़ा क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण चुना और काव्या एकादश को पहले बल्लेबाजी करने का मौक़ा दिया।
मैच राष्ट्र गान से शुभारंभ हुआ। मैच में उपस्थित अतिथियों का कमिटी सदस्यों ने बुके स्मृति चिह्न भेंट कर अभिनंदन किया। पहली पारी में काव्या एकादश ने बीस ओवर में पांच विकेट खोकर 270 रन बनाए। बल्लेबाज सलमान ने 97 रन, शंभू 47 और आनंद ने 45 रन बनाए। गेंदबाज दिनेश अजहर, सुजीत, सुशांत तथा आशीष ने एक- एक विकेट लिए।
दूसरी पारी में माटीगाड़ा की टीम 17 ओवर में 117 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बल्लेबाज दिनेश ने 29 रन एवं सुशांत ने 22 रन बनाए। गेंदबाज़ सलमान ने 4 और अंकुर ने 3 विकेट लिए। काव्या एकादश 153 रन से मैच जीती। मैन ऑफ द मैच सलमान घोषित हुए जिन्होंने 97 रन और 4 विकेट झटके।
मैच में अंपायर सुरेश झा और प्रेम चौधरी, स्कोरर रोशन साह व विशाल चौधरी, कॉमेंटेटर सुनील सहनी रहे। मैच में अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, उपाध्यक्ष रोहित जायसवाल, संयोजक अमित सिन्हा, अरविंद झा, अनिल साह, बिट्टू साह, राकेश श्रीवास्तव, अमरजीत चौधरी, ऋतिक चौधरी, अजय दे, विकाश दे, सूरज चौधरी, दुर्गा साह आदि मौजूद रहे।