सारस न्यूज, किशनगंज।
गुरुवार को ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब एसोसिएशन द्वारा गांधी मैदान ठाकुरगंज में न्यू ईयर चैलेंजर्स ट्रॉफी का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच टीसीसी ठाकुरगंज और बुरागंज बंगाल के बीच खेला गया। टीसीसी के कप्तान ऋतिक चौधरी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण चुना और बुरागंज के कप्तान उमाशंकर को बल्लेबाजी दिया। मैच राष्ट्र गान से शुभारंभ हुई। मैच में क्लब अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, वरिष्ठ सदस्य अभय झा ने दोनो टीम के कप्तान को बुके देकर स्वागत किया।
पहली पारी में खेलते हुए बंगाल की बुरागंज टीम ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 241 रन बनाए। बुरागंज के बल्लेबाज अबीदी ने 94 रन और राजीव ने 74 रन की नाबाद पारी खेली। टीसीसी के गेंदबाज विशाल, ऋतिक और रोनित ने दो – दो विकेट लिए। बुरागंज ने टीसीसी को बीस ओवर में 242 रन का लक्ष्य दिया।
टीसीसी 242 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 223 रन ही बना पाए। टीसीसी के बल्लेबाज बिशु 64 रन, राजीव 57 रन व ऋतिक चौधरी ने 37 रन बनाए। बुरागंज के गेंदबाज आबिदी ने एक, सागर ने दो व बानुमली ने एक विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच बुरागंज के आबिदी को दिया गया जो 94 रन की पारी खेली और एक विकेट लिए।
मैच में अंपायर संजय सिन्हा व मो वसीम, थर्ड अंपायर प्रेम चौधरी, मैच रेफरी इंद्रजीत चौधरी रहे। कॉमेंटेटर सुनील सहनी, राहुल मिश्रा व चंदन कुमार, स्कोरर विशाल चौधरी, रोशन साह व दुर्गा साह रहे।
मैच में अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, संजोजक अमित सिन्हा, उपाध्यक्ष रोहित जायसवाल, अरविंद झा, बिट्टू साह, अनिल साह, शांतनु मंडल, सुरेश झा, अमरजीत चौधरी, रोशन साह, सूरज चौधरी, गोविंद यादव, रजी हैदर, अजय दे, विकास दे, बिक्की कामती आदि उपस्थित रहे।