रविवार को ठाकुरगंज नगर के वार्ड नं 4 निचानबस्ती आदिवासी टोला के खेल मैदान में एसटी न्यु स्टार क्लब ठाकुरगंज द्वारा आयोजित एवं हन्ना प्रोजेक्ट द्वारा प्रायोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच यंग बॉयज क्लब इस्लामपुर बनाम भूलकाजोत फ्रेंड्स क्लब बतासी के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ जिसमें यंग बॉयज क्लब इस्लामपुर ने रोमांचक मुकाबले में बतासी टीम को 1-0 से पराजित कर विजेता टीम का खिताब जीता। फाइनल मैच में प्रतिष्ठित सुब्रत कप में गोल्डेन बूट विजेता पश्चिम बंगाल राज्य टीम के फुटबॉल खिलाड़ी कृष्णा मुर्मू को मैन ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड से नवाजा गया। वहीं फाइनल मैच में विजेता टीम को मुख्य अतिथि हन्ना प्रोजेक्ट के आपदा समन्वयक सुभाष दास ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं पुरुस्कार की राशि प्रदान किया गया। मैच शुरु होने से पहले सुभाष दास खिलाड़ियों से परिचय कर खेल की शुरुआत करायी। दोनों टीमों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले का दर्शकों ने भरपुर लुत्फ उठाया।
खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए हन्ना प्रोजेक्ट के आपदा समन्वयक सुभाष दास ने कहा कि यदि खिलाड़ी स्वस्थ मन एवं स्वस्थ शरीर से मैदान में उतरेगा तो उसकी सोच भी स्वस्थ रहेगी और वह खेल प्रतियोगिता में भी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करेगा। उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया वे अपने खेलों का निरंतर अभ्यास करते रहें और नशे आदि व्यसनों से दूर रहे ताकि शरीर रोग मुक्त रह सकें। वहीं मैच रेफरी के रुप में सिलास मुर्मू एवं लाइंसमेन लखीराम बासकी व पत्रांश मुर्मू ने अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया। इस आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष मंगल बेसरा, उपाध्यक्ष विपिन मरांडी, सचिव पत्रांश मुर्मू, कोषाध्यक्ष -अभिषेक हेम्ब्रम, व्यवस्थापक लखीराम वासकी, संयोजक रेफा सोरेन व सदस्य के रुप में परमिला किस्कू, मरियम सोरेन आदि सदस्यों ने अपनी भूमिका निभाई।
सारस न्यूज, किशनगंज।
रविवार को ठाकुरगंज नगर के वार्ड नं 4 निचानबस्ती आदिवासी टोला के खेल मैदान में एसटी न्यु स्टार क्लब ठाकुरगंज द्वारा आयोजित एवं हन्ना प्रोजेक्ट द्वारा प्रायोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच यंग बॉयज क्लब इस्लामपुर बनाम भूलकाजोत फ्रेंड्स क्लब बतासी के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ जिसमें यंग बॉयज क्लब इस्लामपुर ने रोमांचक मुकाबले में बतासी टीम को 1-0 से पराजित कर विजेता टीम का खिताब जीता। फाइनल मैच में प्रतिष्ठित सुब्रत कप में गोल्डेन बूट विजेता पश्चिम बंगाल राज्य टीम के फुटबॉल खिलाड़ी कृष्णा मुर्मू को मैन ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड से नवाजा गया। वहीं फाइनल मैच में विजेता टीम को मुख्य अतिथि हन्ना प्रोजेक्ट के आपदा समन्वयक सुभाष दास ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं पुरुस्कार की राशि प्रदान किया गया। मैच शुरु होने से पहले सुभाष दास खिलाड़ियों से परिचय कर खेल की शुरुआत करायी। दोनों टीमों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले का दर्शकों ने भरपुर लुत्फ उठाया।
खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए हन्ना प्रोजेक्ट के आपदा समन्वयक सुभाष दास ने कहा कि यदि खिलाड़ी स्वस्थ मन एवं स्वस्थ शरीर से मैदान में उतरेगा तो उसकी सोच भी स्वस्थ रहेगी और वह खेल प्रतियोगिता में भी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करेगा। उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया वे अपने खेलों का निरंतर अभ्यास करते रहें और नशे आदि व्यसनों से दूर रहे ताकि शरीर रोग मुक्त रह सकें। वहीं मैच रेफरी के रुप में सिलास मुर्मू एवं लाइंसमेन लखीराम बासकी व पत्रांश मुर्मू ने अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया। इस आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष मंगल बेसरा, उपाध्यक्ष विपिन मरांडी, सचिव पत्रांश मुर्मू, कोषाध्यक्ष -अभिषेक हेम्ब्रम, व्यवस्थापक लखीराम वासकी, संयोजक रेफा सोरेन व सदस्य के रुप में परमिला किस्कू, मरियम सोरेन आदि सदस्यों ने अपनी भूमिका निभाई।
Leave a Reply