शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़ किशनगंज।
ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत कनकपुर पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 50, जामनीगुड़ी की सेविका प्रवीण जहां को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने अनियमितता, कर्तव्य के प्रति लापरवाही, और सरकारी कार्यों में उदासीनता के आरोप में चयनमुक्त किया है।
जानकारी के अनुसार, 24 सितंबर, 2024 को जिला पदाधिकारी किशनगंज के आदेशानुसार ठाकुरगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र बंद था, और लगभग 10-15 मिनट तक इंतजार करने के बावजूद सेविका, सहायिका या बच्चे केंद्र पर उपस्थित नहीं थे। स्थानीय लोगों से फीडबैक लिया गया, जिसमें बताया गया कि केंद्र का संचालन नियमित नहीं होता और बच्चों की उपस्थिति भी कम रहती है। केंद्र की संचालन व्यवस्था असंतोषजनक पाई गई।
इसके बाद सेविका प्रवीण जहां से स्पष्टीकरण मांगा गया, लेकिन उनका उत्तर असंतोषजनक पाया गया। इसके आधार पर, प्रखंड विकास पदाधिकारी ठाकुरगंज के प्रतिवेदन और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के ज्ञापांक 1165 के तहत, सेविका को चयनमुक्त कर दिया गया।
स्थानीय वार्ड मेंबर शाहिद आलम ने विभाग से रिक्त पद पर शीघ्र नियुक्ति करने की मांग की है, और इस प्रक्रिया में स्थानीय बुद्धिजीवियों की राय लेने का सुझाव दिया है।