सारस न्यूज़, किशनगंज।
ठाकुरगंज (वार्ड-12)
बीते तीन दिनों से कृष्णापुरी मोहल्ले में जल निकासी की व्यवस्था पूरी तरह ठप पड़ी है। बारिश के बाद सड़कों पर गंदे पानी का जमाव आमजन के लिए जीवन यापन को चुनौतीपूर्ण बना रहा है।
गंदगी और बदबू से लोग परेशान
नालों की सफाई नहीं होने के कारण बदबूदार पानी ने गलियों को डुबो दिया है। मच्छरों का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है, जिससे डेंगू, मलेरिया और अन्य बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है।
स्थानीय निवासियों की अपील
कृष्णापुरी के निवासियों ने माननीय जिला पदाधिकारी किशनगंज, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत ठाकुरगंज और मुख्य पार्षद श्री सिकंदर पटेल से अनुरोध किया है कि इस गंभीर समस्या का तात्कालिक संज्ञान लिया जाए और जल निकासी की स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
जनता की आवाज़ दबनी नहीं चाहिए!
यह सिर्फ एक मोहल्ले की नहीं, पूरे क्षेत्र की स्वास्थ्य और गरिमा से जुड़ी समस्या है। कृपया इस पोस्ट को शेयर करें, ताकि जिम्मेदार अधिकारी तक आवाज़ पहुंचे।
ठाकुरगंजसमस्या #कृष्णापुरी #जलनिकासीसमस्या #जनताकी_आवाज़ #Ward12WaterIssue #SaarasNews #NagarPanchayatNews #PublicProblem #DrainageIssue #LocalNews #SikandarPatel #DMKishanganj