शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़ टीम।
कुर्लिकोट थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर दो दिनों में 65 गाड़ियों से 58 हज़ार रुपये का राजस्व वसूला। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार दुबे ने बताया कि बिहार पुलिस मुख्यालय, विधि व्यवस्था प्रभाग के पत्र संख्या 50 के आलोक में, गंभीर कांडों में फरार/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, अवैध आग्नेयास्त्र व मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई तथा अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से वाहन चेकिंग एवं एंटी-क्राइम चेकिंग विशेष समकालीन अभियान चलाने का निर्देश प्राप्त हुआ है।
प्राप्त निर्देश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के आदेश पर कुर्लिकोट पुलिस द्वारा लगातार दो दिनों तक अभियान चलाया गया, जिसमें परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वाले 65 वाहनों से कुल 58,000 रुपये जुर्माना वसूला गया।