सारस न्यूज़, ठाकुरगंज, किशनगंज।
आज दिनांक 16 दिसंबर 2024 को किशनगंज पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में बेतिया जिला बल के दिवंगत पुलिस अवर निरीक्षक स्व. अंकित कुमार दास को उनके पैतृक आवास, ठाकुरगंज में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान पुलिस बल ने सलामी दी और श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी सेवा और कर्तव्यनिष्ठा को नमन किया।
पुलिस अधीक्षक ने शोक-संतप्त परिवार को सांत्वना दी और कहा कि स्व. अंकित कुमार दास ने पुलिस सेवा में अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ किया। उनकी असामयिक मृत्यु से पुलिस विभाग को अपूरणीय क्षति हुई है। दुःख की इस घड़ी में पूरा पुलिस परिवार उनके परिवार के साथ खड़ा है।

स्व. अंकित कुमार दास की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पुलिसकर्मी शामिल हुए। श्रद्धांजलि सभा में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।