Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज : लोजपा कार्यकर्ताओं ने रामविलास पासवान की पांचवीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि।

सारस न्यूज़, किशनगंज।


लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के दिवंगत संस्थापक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान की पांचवीं पुण्यतिथि बुधवार को जिलेबियामोड़ स्थित लोजपा नेता राजीव पासवान के व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर श्रद्धा और सादगी के साथ मनाई गई।

कार्यक्रम की शुरुआत उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित करने से हुई। उपस्थित नेताओं, कार्यकर्ताओं और गणमान्य लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर स्व. पासवान को नमन किया।

नेताओं ने किया याद

इस मौके पर भाजपा नेता कौशल किशोर यादव ने कहा कि रामविलास पासवान ने हमेशा दलितों, शोषितों और वंचित तबकों की आवाज बुलंद की। उनका सपना था कि समाज के उस घर में रोशनी पहुँचे, जहाँ वर्षों से अंधेरा है।

लोजपा नेता एवं चुरली पंचायत के सरपंच राजीव पासवान ने अपने उद्बोधन में कहा कि वे गरीबों के सच्चे नेता थे। चाहे सरकार किसी भी दल की रही हो, वे हमेशा मंत्रिमंडल का हिस्सा बनकर जनता की भलाई के लिए कार्य करते रहे।

लोजपा नेता किशनबाबू पासवान ने उन्हें एक प्रखर वक्ता और गरीबों का मसीहा बताया। उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान ने अपने जीवन में जो कार्य समाज और देश के लिए किए, वह हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे। उनकी यादें अमर हैं और वे मरकर भी लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे।

श्रद्धांजलि सभा में सहभागिता

श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रमुख रूप से अमरजीत चौधरी, मनोज पासवान, संजय चौहान, राजकुमार राजभर, शैलेन्द्र चौहान, मोहम्मद यासीन, भगीरथ मंडल सहित कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *