• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज के विभिन्न ग्राम पंचायत में मवेशियों में होने वाली लंपी बीमारी का भारी प्रकोप जारी, पशुपालकों को उठाना पड़ रहा हैं आर्थिक नुकसान।

सारस न्यूज, किशनगंज।

ठाकुरगंज प्रखंड में मवेशियों में होने वाली लंपी बीमारी का भारी प्रकोप जारी है। मानसून के इस सीजन में जानवरों में लंपी नामक यह बीमारी कहर बनकर टूट रही है। क्षेत्र के पशुपालक पशुओं के लंपी स्किन बीमारी की चपेट में आने से काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं। अब तक प्रखंड क्षेत्र में दो दर्जन से भी अधिक पशुओं की इस बीमारी के कारण मौत हो चुकी है। अधिकतर पशु इस कदर बीमार हैं कि उनका उठना-बैठना, चलना-फिरना सब कुछ बंद हो चुका है। पूरे शरीर पर गांठें बन गई हैं और वे देखने में भी विचित्र लग रहे हैं।

इस संबंध में वेटनरी दवा विक्रेता रियाज अरशद ने बताया कि पूरे प्रखंड क्षेत्र में लंपी बीमारी का कहर जारी है। इससे पशुपालकों को काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है। लंपी त्वचा संबंधी बीमारी के संक्रमण में आने के बाद पशु दूध देना कम कर देते हैं। ऐसे में बहुत से परिवार, जिनकी जीविका दूध उत्पादन से चल रही थी, के सामने परेशानी खड़ी हो गई है। जानवरों की इस बीमारी से पशुपालकों में खौफ बना हुआ है। यह बीमारी लगातार बढ़ रही है और एक मवेशी से दूसरे मवेशी में संक्रमण फैल रहा है।

संजीव सिंह, ललन साह, मो सईद, मो अकरम आदि पशुपालक बताते हैं कि दो साल से नीचे के मवेशी लंपी बीमारी से ग्रसित हैं। प्रखंड के लगभग सभी दो साल से कम उम्र वाले पशुओं को यह बीमारी बुरी तरह जकड़ चुकी है। इस बीमारी में पशुओं के पूरे शरीर पर चकते और घाव बन गए हैं। 15 से 30 दिन तक एंटीबायोटिक और बुखार की दवाइयां देने पर ही पशु रिकवर हो पा रहे हैं। परंतु दवाइयों की अधिक मांग होने के कारण बाजार में इसकी दवाइयां उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं।

इन पशुपालकों ने बताया कि पशुपालन विभाग के पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई है, पर विभाग की ओर से कोई दवाइयां नहीं दी गईं। पशु चिकित्सालय में दवाइयां नहीं हैं और पशुपालक पूरी तरह से त्राहिमाम की स्थिति में अपने पशुओं को मरते हुए देख रहे हैं।

वहीं, राजकीय पशु चिकित्सालय ठाकुरगंज के भ्रमणशील पशु चिकित्सक डॉ. सुमन कुमार झा ने बताया कि प्रखंड के कई क्षेत्रों से पशुओं के लंपी बीमारी से ग्रसित होने के मामले सामने आ रहे हैं। लंपी एक विषाणु जनित रोग है। इस संबंध में गांवों का दौरा कर पशुपालकों को बताया जा रहा है कि लंपी के संक्रमण से पशुओं को बचाने के लिए अपने जानवरों को संक्रमित पशुओं से अलग रखना चाहिए। इसके रहने के स्थान को निरंतर अंतराल में साफ-सफाई रखें। पीड़ित जानवर को साफ पानी पिलाएं तथा पौष्टिक आहार दें। लक्षण के अनुसार पशु का इलाज करवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *