सारस न्यूज, किशनगंज।
शनिवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की सफल क्रियान्वयन को लेकर बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अनिल कुमार मंडल ने किया। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत पारंपरिक कौशल रखने वाले कारीगरों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रखंड के मुखिया, कार्यपालक सहायक एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक में विभागीय दिशा निर्देश की जानकारी दी गई। बैठक में पंचायतों के मुखिया और पंचायत स्तर के कर्मियों को अधिकारियों ने योजनाओं के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए परंपरागत तरीके से काम करने वाले कारीगरों और शिल्पकारों को लाभ प्रदान करने के लिए मुखिया से अनुरोध किया और पंचायत में उक्त योजना का व्यापक प्रचार-प्रचार कराने को लेकर भी जोर दिया।
जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अनिल कुमार मंडल ने बैठक में उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए बताया कि उक्त योजना के जरिए लोगों को खुद का रोजगार शुरू करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि गत 17 सितंबर 2023 को पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम विश्वकर्मा योजना शुरू की थी जिसका उद्देश्य अपने हाथों और औजारों की मदद से काम करने वाले कारीगरों और शिल्पकारों को शुरू से अंत तक सहायता प्रदान करना है। इस योजना में 18 व्यवसायों जैसे- बढ़ई, लोहार, सोनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, बुनकर, नाई, माला बनाने वाला, धोबी, दर्जी और मछली पकड़ने का जाल निर्माण में लगे आदि कारीगरों और शिल्पकारों को शामिल किया गया है।
वहीं उद्योग विस्तार पदाधिकारी अनिल कुमार रत्न ने बताया कि इस योजना के तहत पंचायत में कार्यरत कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से लाभार्थी आवदेन भरें। जांचोपरांत लाभार्थियों को पहचान के तौर पर पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र मुहैया कराया जायेगा। इसके उपरांत 5-7 दिनों का निःशुल्क बुनियादी प्रशिक्षण और 15 दिनों या उससे अधिक का उन्नत प्रशिक्षण दिए जाएंगे और इस दौरान कौशल उन्नयन हेतु 500 रुपए प्रति दिन के हिसाब से मानदेय का भी भुगतान किया जाएगा। बुनियादी कौशल प्रशिक्षण की शुरुआत में ई-वाउचर के रूप में 15,000 रु. रुपए तक का टूलकिट प्रोत्साहन राशि प्रदान किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि बिना कुछ गिरवी रखे उद्यम विकास ऋण के रूप में तीन लाख रुपए तक का ऋण एक लाख और दो लाख रुपए के दो किश्तों में क्रमशः 18 महीने और 30 महीने की अवधि के लिए 5 प्रतिशत निर्धारित रियायती ब्याज दर प्राप्त कर सकते हैं। जिन लाभार्थियों ने बुनियादी प्रशिक्षण पूरा कर लिया है, वे एक लाख रुपए तक की ऋण सहायता की पहली किश्त का लाभ उठाने के पात्र होंगे। दूसरी ऋण किश्त उन लाभार्थियों के लिए उपलब्ध होगी जिन्होंने पहली किश्त का लाभ उठाया है
बैठक में मौजुद बीपीआरओ अजीत कुमार ने सभी मुखियों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ
क्रियान्वयन पर जोर देते हुए यथाशीघ्र सभी मुखियों को अपने आधार कार्ड और मोबाइल नंबर का रजिस्ट्रेशन कराकर उन्हें लिंक कराने की बात कही गई।
इस मौके पर जिला उद्योग केंद्र के प्रोजेक्ट प्रबंधक धनंजय कुमार, सीएससी के जिला प्रबंधक मो कवि हसन, ठाकुरगंज प्रखंड के सीएससी नोडल इंचार्ज हंसराज नखत, पथरिया मुखिया अजय कुमार सिंह, चुरली मुखिया बीरेंद्र पासवान, तातपौआ मुखिया अलीना खातून, रसिया मुखिया फुलेश्वर प्रसाद सिंह, छैतल मुखिया मो शमीम अख्तर, भोगडाबर मुखिया रुखसाना बेगम, बरचौंदी मुखिया प्रतिनिधि बीरेंद्र प्रसाद सिंह सहित कार्यपालक सहायक सहित अन्य कर्मी मौजुद रहे।
