राजीव कुमार, सारस न्यूज़।
भातडाला, ठाकुरगंज, किशनगंज की रहने वाली राधिका देवी (उम्र लगभग 40 वर्ष) दिनांक 23.12.2025 से लापता हैं। परिजनों के अनुसार, उनकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है।
परिजनों ने बताया कि राधिका देवी अपनी बेटी को ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन छोड़ने गई थीं। दोनों बालुरघाट ट्रेन में किशनगंज की तरफ जाने के लिए सवार हो रही थी। इसी दौरान गलती से माँ-बेटी अलग-अलग बोगी में चढ़ गईं, जिसके बाद संपर्क टूट गया। तभी से राधिका देवी लापता हैं।
परिजनों के अनुसार, राधिका देवी मानसिक रूप से थोड़ी अस्वस्थ भी हैं, जिससे परिवार की चिंता और बढ़ गई है। घरवाले बेहद परेशान हैं और हर संभव जगह तलाश कर चुके हैं।
यदि किसी सज्जन को राधिका देवी के बारे में कोई भी जानकारी मिले या कहीं दिखाई दें, तो कृपया 7979772459 पर संपर्क करें।
